लखनऊ, अक्टूबर 11 -- भैदुआ में उमेश व रवि के बीच शुक्रवार की शाम मोबाइल फोन पर लूडो खेलते समय हुए विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। शनिवार को उमेश अपने छह साल के मासूम बेटे को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। जहां रास्ते में रवि व उसके साथियों ने रोककर मारपीट शुरू कर दी। पिता को पिटता देख मासूम बचाने दौड़ा और आरोपियों से भिड़ गया। जिस पर एक आरोपी ने मासूम के कई थप्पड़ जड़ दिए। हाईवे पर मासूम बच्चें को मारते पीटते देख राहगीरों ने आरोपियों को दौड़ा लिया जिसके बाद वह धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पिता का उपचार सीएचसी मोहनलालगंज में चल रहा है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उमेश व रवि के बीच मोबाइल फोन पर लूडो खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते ही रवि अपने साथियों के साथ पिता-पुत्र...