मेरठ, जुलाई 14 -- मोदीपुरम, संवाददाता। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगी है। सावन माह शुरू होते ही नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। कांवड़िए गंगा स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ में जल लेकर जा रहे हैं। दिल्ली बुराड़ी निवासी संजय कुमार शर्मा अपने पिता मुंशी शर्मा को हरिद्वार से गंगा स्नान कराकर पालकी में बिठाकर दिल्ली की ओर रवाना हुए। रविवार को संजय कुमार शर्मा सिवाया टोल प्लाजा पहुंचे। संजय शर्मा ने बताया कि उनकी माता का वर्ष 2006 में निधन हो गया था। उन्होंने पालकी में एक तरफ अपने पिता और दूसरी तरफ पिता के वजन के बराबर जल के कलश को लिया है। बताया कि उन्होंने 22 जून को हरिद्वार से रात 12:30 बजे जल उठाकर यात्रा शुरू की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है। संजय का कहना है कि उन...