मेरठ, जनवरी 5 -- फलावदा। पिता ने अपने बेटे पर जान से मारने की धमकी देना का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेटे को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तमंचा बरामद करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहजादका निवासी जितेंद्र ने बताया कि बेटा अक्षय करीब दो वर्ष पहले एक हत्या के केस में जेल गया था। वह दो वर्ष बाद जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। जमानत में विलंब होने के कारण वह अपने पिता जितेंद्र से झगड़ रहा था। आरोप है कि बेटा मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा था। वह उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी अक्षय को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो कारतूस बरामद किए।पुलिस उससे तमंचा बरामद नहीं कर सकी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...