बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बीहट। सिमरियाघाट में बुधवार को परिजनों से नाराज होकर पिता मधुबनी जिला के मंगरू झा ऑटो पर सवार होने के बदले पैदल जाने लगे। पुत्र जबरन उन्हें ऑटो पर बिठाना चाहा। इसी बीच बगल से गुजर रहे पुलिस की नजर वृद्ध के साथ एक युवक के द्वारा की जा रही जोर-जबर्दस्ती पर पड़ते ही पुलिस ने तपाक से युवक को दो-चार तमाचे लगा दिये। पुलिस कर्मी ने बताया कि उसे लगा कि टेम्पो चालक जबरन यात्री को अपनी गाड़ी में बिठा रहा है। पुत्र को पुलिस के हाथों पिटता देख पिता ने जब यह कहा कि यह उसका बेटा ही है, तब जाकर पुलिस ने पुत्र को छोड़ा और उसके पिता पुत्र समेत अन्य परिजनों के साथ ऑटों पर सवार होकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...