गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- मोदीनगर। कृष्णापुरी कॉलोनी में शुक्रवार रात पिता को गाली देने का विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश जुटी है। कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी मोनू कुमार ने बताया कि पिता बालकिशन शुक्रवार रात घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच तीन युवक गाली-गलौज करने लगे। मोनू और प्रेम ने गाली देने का विरोध किया तो मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवकों ने प्रेम की पीठ में चाकू से वार कर दिया। परिजनों ने प्रेम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि आशीष, मोहित और गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैै। जल्द गिरफ्तारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...