छपरा, जून 25 -- एकमा/रसूलपुर। एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव के समीप बुधवार को दोपहर में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली का शिकार व घायल आमडाढ़ी गांव निवासी गुड्डू यादव का इलाज एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार नर्सिंग होम पहुंचे और घायल से घटना के बारे में पूछताछ की। घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल गुड्डू बिजली मिस्त्री का काम रता है। एकमा में पेंटर का काम करने वाले अपने पिता धूपनाथ यादव को खाना पहुंचाने वह बाइक से अपने गांव आमडाढ़ी से जा जा रहा था कि करीब साढ़े 12 बजे करीब एकमा-मशरक रोड में भूइली गांव के सामने गंडक नहर पुल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया और गोली मार फरार हो गये। चिकित्सकों के अनुसार गोली सीने को पार करते हुए पी...