नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी खलबली मच गई है। बिहार चुनाव में शर्मनाक हार का पीड़ा झेल रहे लालू परिवार के सदस्यों(रबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती) के लिए बड़ा झटका है। जदयू ने इस ट्वीट को लपक लिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे परिवार का अंदरुनी कलह करार देते हुए लालू यादव पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। नीरज ने कहा है कि लालू यादव अपने परिवार के लिए मख्य न्यायाधीश हैं। उन्हें हर बात को गंभीरता से लेकर समाधान करना चाहिए। ऐसा नहीं करेंगे तो परिवार बिखर जाएगा। नीरज ने कहा है कि रोहिणी आचार्या एक ऐसी बेटी हैं जिन्होंने अपनी पिता के प्राण की रक्षा किडनी देकर की है। आज वही बेटी कराह रही है। कभी भाई की कलाई में राखी बांध...