बगहा, मार्च 8 -- आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। ऐसे में हम आपको बिहार की एक ऐसी बेटी की कहानी बता रहे हैं जिसने समाज की परंपरा को तोड़कर नजीर पेश किया है। पिता को कर्ज से बचाने व ससुराल पक्ष को फिजूलखर्ची से बचाने के लिए बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-31 के लालबाबू राउत और शीला देवी की पुत्री पल्लवी कुमारी बारात लेकर पूर्वी चंपारण के ढाका स्थित ससुराल पहुंच गई। इसके लिए उसने माता-पिता के साथ होनेवाले पति सुरेश कुमार और उनके परिवार के लोगों को मनाया। पल्लवी परिजनों व बारातियों के साथ ढाका के लिए शादी करने रवाना हो गई। पल्लवी के इस साहस और सूझबूझ की ससुराल से लेकर मायके तक लोग प्रशंसा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने महिला दिवस पर खास अंदाज में बधाई; क्या कहा बिहार सीएम ने, जानें जानकारी के अनुसार, इंटर पास पल्लवी की शादी पूर्वी चं...