शामली, जून 27 -- कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी एक युवक ने पिता के 42 हजार रुपये हड़पने के लिए खुद के अपहरण का नाटक रचा। सुबह के समय युवक अपने पिकअप के साथ लापता हुआ और घंटों बाद दोहपर को पूर्वी यमुना नहर भारसी मोड पर हाथ पैर बंधा एक बारिश के पानी से भरे गडढ़े में पड़ा मिला। अपहरण का शोर मचा तो पुलिस हड़कंप मच गया। युवक ने पहले मोहल्ले के ही कुछ युवकों पर मारपीट कर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता लगा कि उसे किसी ने पिता के 42 रुपये दिए थे। इन पैसों को हड़पने के लिए उसने खुद यह ड्रामा रचा। नगर के मोहल्ला रायजादगान 19 वर्षीय समीर पुत्र अकबर पिकअप गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की सुबह पिकअप चालक समीर अपने परिजनों को पिकअप गाड़ी की सर्विस करने की बात कह कर निकाला था। कई घंटे बीत जाने क...