गंगापार, नवम्बर 8 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत मुगारी तारापुर कोलान बस्ती में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले पिता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए, फिर बेटे ने तनाव में फांसी लगाकर जान दे दी और अब इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार अनारकली कोल के पति 50 वर्षीय बृजभान उर्फ बृजभानू कोल 30 अक्तूबर की रात करीब 10.30 बजे रोज की तरह मुर्गी फार्म में चौकीदारी करने जा रहे थे। रास्ते में रामपुर चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना पहुंचाया, जहां से स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पिता की गंभीर हालत और बढ़ते इलाज खर्च से परिवार टूट गया। आर्थिक तंगी और तनाव में 25 वर...