कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- पिता के हत्यारोपी बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंटवारे के विवाद में आरोपियों ने पिता और बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया था। इलाज के दौरान पिता की मौत हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया है। करारी थाने के नेता नगर मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद से उनके बेटे विमलेश कुमार व वीरेंद्र कुमार बंटवारे को लेकर शुक्रवार की शाम को विवाद कर रहे थे। बड़े बेटे ज्ञान सिंह ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी। इसको लेकर वीरेंद्र व विमलेश ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा से हमला बोल दिया। पिता व भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई थी। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई थी। शनिवार को करारी थाना पुलिस ने दुर्गा प्रसाद की पत्नी देवी की तहरीर पर विमलेश...