संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक पर युवती को ले जाने के दौरान पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर भी तमंचा तान दिया और परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी दे डाली। घटना आठ दिन पुरानी है। डर के चलते पीड़ित पिता ने शिकायत नहीं की थी। आठ दिन से लड़की के पिता और परिवार ने घटना छिपाए रखी और खुद ही लड़की की तलाश में लगे रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की तलाश की जा रही है। लोधा क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि घटना 10 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। यह भी पढ़ें- संभल जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद, एक साल में क्या-क्या हुआ? उनकी 20 साल की बेटी रोज की तरह कूड़ा-करकट और गोबर डालने नहर की ओ...