बरेली, जून 4 -- घर से बुलाकर ले गए दबंग ने पिता के सामने तमंचे से पुत्र के सीने में गोली मार दी। आनन-फानन परिजनों ने घायल को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को घायल की मौत हो गई। पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहगंज पश्चिमी के गांव टियूलिया निवासी सुरेंद्र पाल 31 मई की शाम घर में बैठे थे। गांव का करन उर्फ छोटे अपने साथी के साथ घर पर आया। वह सुरेंद्र के पुत्र अखिलेश गंगवार (17) को बुलाकर ले गया। अखिलेश के घर न लौटने पर पिता उसको ढूंढते हुए डालचंद वाल्मीकि के घर के पास पहुंचे तो देखा कि करन उर्फ छोटे और उसका साथी उनके पुत्र से किसी बात पर बहस कर रहे थे। पुत्र को आवाज देते ही करन ने तमंचे से अखिलेश के सीने में गोली मार दी। अखिलेश के लहूलुह...