रामपुर, दिसम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र में पिता के सामने पुत्री से छेड़खानी की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने पिता और पुत्री दोनों को पीटा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिए। घटना स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव से जुड़ी हुई है। गांव निवासी एक युवती पड़ोसी के घर किसी काम से जा रही थी। रास्ते में उसे गांव के ही तीन लोग मिल गए। आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर युवती के पिता भी मौके पर आ गए। पिता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने युवती के कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपी युवती और उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहे थे। शोर सरावा आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से खिसक लिए। पीड़िता ने मामले ...