गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- लोनी। बार्डर थाना क्षेत्र की शांति नगर कालोनी में रहने वाले पिता पुत्र के साथ कुछ युवकों ने पैसो के लेनदेन के विवाद में मारपीट की। पिता के साथ हुई मारपीट से आहत पुत्र ने तीन दिन पूर्व घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने गुरुवार को मामले की शिकायत थाना लोनी बार्डर पुलिस से की हैं। पुलिस ने एक नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। शांति नगर कालोनी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच दिन पहले रात करीब साढ़े नौ बजे 24 वर्षीय बेटा रितिक किसी कार्य से गली में गया था। आरोप है कि बेटे के साथ दो लड़के मारपीट करते हुए दूसरी गली में ले गए। बेटे को फोन करने पर एक युवक ने राम विहार भुस की टाल के पास आने की बात कहते हुए फोन काट दिया। जब वह बताए गए स्थान...