लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। दक्षिण खीरी वन प्रभाग गोला वन रेंज के गांव में शनिवार की रात अपने पिता के साथ सो रहे 5 साल के बालक को तेंदुआ खींच कर ले गया। रविवार की सुबह उसका अधखाया शव एक खेत से बरामद हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर है। वन विभाग ने गांव में तेंदुआ होने की पुष्टि की है। ज्ञानपुर गांव में रहने वाला सुशील कश्यप शनिवार की रात अपने 5 साल के बेटे बादल के साथ फसल की निगरानी करने गया था और वही खेत पर बनी झोपड़ी में चारपाई डालकर सो रहा था। उसका बेटा बादल भी पड़ोस में लेटा था। बताया जाता है कि देर रात तेंदुए ने हमला कर दिया और वह चारपाई पर सो रहे बादल को खींच कर ले गया। बेटे की चीख सुनकर जागे पिता ने तेंदुए का पीछा किया। तमाम गांव वाले भी शोर सुनकर तेंदुए के पीछे दौड़े। कुछ देर बाद बादल का एक पैर गन्ने के खेत से बराम...