चम्पावत, अगस्त 30 -- लोहाघाट। पाटी के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने कहा कि वह पिता विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। शनिवार को पाटी के ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने लोहाघाट में पत्रकारो से वार्ता की। कहा कि वह पिता के आशीर्वाद और क्षेत्र की जनता के समर्थन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उनका लक्ष्य केवल विकास और समस्याओं का समाधान करना है। इस दौरान विधायक अधिकारी ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा जनता के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लोगों की प्रमुख समस्याओं का मिलकर निदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...