चतरा, जून 8 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिप्ता गांव में पिता के साथ मारपीट करने के आरोपी दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि लिप्ता गांव में शनिवार को मनोज दास एवं अनोज दास दोनों भाई मिल कर अपने पिता जगदीश दास को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पिता जगदीश दास दोनों पुत्रों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 59/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपी पुत्रों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...