महाराजगंज, अगस्त 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर भिटौली थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के सामने शुक्रवार को रोडवेज की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने पिता की हालत गंभीर देख निजी वाहन से इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा। बस की चपेट में आने से युवती का सिर क्षतिग्रस्त हो गया था। एंबुलेंस से पुलिस युवती को भी परतावल सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से परिजन बदहवास हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के गिदहा निवासी रामाश्रय (65) शुक्रवार को अपनी बेटी रीना (28) का इलाज कराने बाइक से गोरखपुर जा रहा था। भिटौली थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के सामने पीछे से आ ...