हाथरस, सितम्बर 23 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मृतक अतुल मूलरूप से हसायन क्षेत्र के गांव सिंधौली का रहने वाला था। पिता ने कासगंज रोड पर ढाबा खोल रखा है। उसी ढाबे को वह अपने पिता के साथ चलाता था, लेकिन सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ निकल गया। अकराबाद तक वह कैसे पहुंचे यह अभी रहस्य बना हुआ है। देवेन्द्र यादव निवासी सिंधौली हाल निवासी भूतेश्वर कॉलोनी सिकंदराराऊ ने पार्टनरसिप में कासगंज रोड पर एक ढाबा खोल रखा है। अतुल ने हाल ही में इंटरमीडएट की परीक्षा पास कर की थी, लेकिन वह आगे क्या पढ़ाई कर रहा था। इसके बारे में परिवार के लोग कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। अतुल दो भाई और दो बहनें हैं। अतुल अपने बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था। अतुल सोमवार को बिना बताए ही अपने दोस्तों के साथ चला गया था। बताया जा रहा है कि उसके किसी दोस्त का जन्मदिन था। रात ...