मुरादाबाद, मई 15 -- कोतवाली के सुरजन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बलिया में गांव की युवती अपने पिता के साथ खेत पर पानी लगाने गई थी। पिता की गैरहाजिरी में गांव के ही युवक ने नाबालिक लड़की को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास किया, किंतु युवक प्रयास में सफल नहीं हो पाया। घटना कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर चौकी के ग्राम की है। पीड़िता के पिता कोतवाली में तहरीर देखकर बताया है कि 14 मई को उसकी पुत्री एवं वह अपने खेत पर पानी लगाने गए थे ।दोपहर को रोटी के समय वह अपने घर गया था। जबकि उसकी बेटी खेत पर ही पानी लग रही थी। बेटी को अकेला पाकर गांव के ही हेमराज पुत्र रोहतास में बुरी नजर से दबोच लिया एवं उसके साथ छेड़छाड़ की एवं दुष्कर्म का प्रयास भी किया, किंतु युवती के विरोध एवं दोनों के बीच हुई छीना झपटी के बाद किसी तरह अपनी इज्जत...