मैनपुरी, अगस्त 17 -- किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के दरवाजे पर पिता के साथ खड़ी युवती के साथ दबंग ने छेड़खानी की। पिता ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों को बुला लाया और पिता के साथ गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देने लगा। भीड़ जमा हुई तो आरोपी भाग निकले। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से लोगों में नाराजगी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 16 अगस्त की शाम चार बजे वह अपनी पुत्री के साथ घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी अंकित पुत्र रामनरेश निवासी लालपुर बाइक से आया और उसकी पुत्री को देखकर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वह देख लेने की धमकी देकर चला गया और कुछ देर...