हाथरस, नवम्बर 26 -- पिता के साथ कंधों पर खेल रहा बच्चा गिरा ,हालत गंभीर -(A) कोतवाली हाथरस सदर कोतवाली के कमला बाजार में बुधवार की सुबह हुआ हादसा। बच्चा पिता के कंधे पर खेल रहा था, तभी अचानक गिरकर गंभीर रुप से हो गया घायल हाथरस कोतवाली हाथरस सदर कोतवाली के कमला बाजार में बुधवार की सुबह बच्चा पिता के कंधे पर खेल रहा था। तभी अचानक बच्चा गिर गया और पीछे पत्थर से टकरा गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसे आगरा के लिए रेफर किया है। कमला बाजार निवासी सुनील वर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे हिमांशु घर पर खेल रहा था। सुनील बेटे को घर से बाहर ले गए और अपने कंधों पर बैठालकर खिलाने लगे। तभी बच्चा अचानक से गिर गया। जमीन पर गिरने से बच्चे के सिर पत्थर से टकरा गया, जिसस...