देवरिया, अगस्त 11 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। रामावती धर्मनाथ बालिका इंटर कॉलेज पिपरा लार के परिसर में रविवार को स्व. धर्मनाथ सिंह लारी की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पिता के सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि धर्मनाथ सिंह लारी के नाम पर संचालित इस शिक्षण संस्थान को आप सब मिलकर अग्रिम गति को प्रदान करते रहें। डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी प्रधानाध्यापक एसएसबीएल इंटर कालेज देवरिया ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षण संस्थान खोलकर स्वर्गीय धर्मनाथ सिंह लारी ने एक अच्छी पहल की है। इस शिक्षण संस्थान से जो भी बच्चे व बच्चियां शिक्षा अध्ययन करेंगे गांव सहित क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़े बेटियां, बढ़े...