पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी आगाटोला रानीपतरा निवासी महेश सिंह के निधन पर उनके चार पुत्रों ने श्राद्ध कर्म के अवसर 125 फलदार पौधे का वितरण किया। फलदार पौधा का वितरण उनके पुत्र शिव चन्द्र सिंह, वशिष्ट सिंह, भूषण सिंह, बसंत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मौजूद पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाली योजना को महेश सिंह के पुत्रों ने पिता के श्राद्ध कर्म के दौरान पौधे का वितरण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिला पार्षद राजीव सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, बैधनाथ मेहता, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...