हरदोई, नवम्बर 25 -- बेहंदर। कासिमपुर थाना क्षेत्र के मुन्ना खेड़ा गांव में पिता के अंतिम संस्कार के लिए कफन लेने जा रहा बेटा रास्ते में पेड़ की चपेट में आकर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया है। मुन्नाखेड़ा निवासी राजेश की सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उन्हीं के क्रिया कर्म को लेकर कफन आदि सामग्री लेने के लिए छोटा बेटा चन्द्र प्रकाश उर्फ़ छोटू बाइक से बेहंदर जा रहा था। तभी रिठवें गांव के पास सड़क किनारे एक ठेकेदार लापरवाही पूर्वक यूकेलिप्टिश के पेड़ कटवा रहा था। छोटू जैसे वहां से गुजरा तभी विशालकाय पेड़ उसके ऊपर गिर पड़ा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। किसी तरह ग्रामीणों ने पेड़ से खींच कर बाहर निकाला। नजदीकी सीएचसी बेहंदर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर...