बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवादददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र में खर्च के लिए रुपये न देने पर पिता से नाराज एक युवक ने बागै नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव निवासी अमर नाथ रैकवार कालिंजर स्थित पीडब्ल्यूडी के डॉक बगले में माली है। उसका 24 साल का पुत्र दिनेश पिता से अपने खर्च के लिए तीन सौ रुपये मांग रहा था। अमर ने दिनेश को डेढ़ सौ रुपये दिए। कम रुपये मिलने से दिनेश पिता से नाराज था। रविवार की सुबह वह रामनगर स्थित बागै नदी पर पहुंचा और पुल से छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शव नदी में उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। उधर, दिनेश के लिए परेशान पिता भी मौके पर पहुंच गया। पिता ने बताया कि दिनेश की ...