गढ़वा, फरवरी 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अरसली दक्षिणी के सिकियालेवा टोला में पिता की मौत के सदमे को पुत्र सहन नहीं कर पाया। पिता की मौत के पांचवें दिन उसकी भी मौत हो गई। उससे परिवार में मातम छा गया है। अब पिता-पुत्र दोनों के क्रियाकर्म साथ में होना है। क्रियाकर्म कैसे हो यह घरवालों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय परमेश्वर राम की हार्ट अटैक से 11 फरवरी को मौत हो गई थी। पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा कि मृतक के बड़े पुत्र 34 वर्षीय मुकेश कुमार की भी 16 फरवरी को मौत हो गई। मुकेश किडनी बीमारी से ग्रसित था। मृतक मुकेश के दो बेटे दीपक कुमार और दिलीप कुमार हैं। दोनों भवनाथपुर के राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। घर में एक साथ हुए दो हादसे से पत्नी की हालत पागल जैस...