प्रयागराज, जनवरी 13 -- लूकरगंज के यशार्थ केसरवानी पिछले साल सितंबर से पिता शम्मी नारंग का मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। एक जोन से दूसरे जोन कार्यालय जाने के बाद भी मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला तो यशार्थ मंगलवार को नगर निगम के संभव जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई। यशार्थ ने अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार शुक्ला को बताया कि उनके पिता पूर्व फुटबाल खिलाड़ी शम्मी नारंग की मृत्यु ईसीसी में वेटरन फुटबाल मैच खेलने के दौरान 31 अगस्त को हुई। रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अब नगर निगम उनके पिता की मृत्यु का प्रमाण मांग रहा है। जोन एक खुल्दाबाद कार्यालय गए तो जोन दो मुट्ठीगंज कार्यालय भेजा गया। वहां से जोन तीन कटरा कार्यालय भेजा गया। इसी प्रकार एक जोन से दूसरे जोनल कार्यालय के चक्कर लगाते सवा चार महीने बीत ग...