नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुई एसिड अटैक की घटना पहली दफा दिखने में भले सामान्य केस लगा हो,लेकिन वक्त बदलने के साथ यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के लिए यह किसी गुत्थी की तरह उलझता जा रहा है। पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि पिता अकील खान ने बेटी पर एसिड डालने वाला प्लान बनाया था,लेकिन उसके बेटे और एक शख्स ने ही इसका विरोध किया था। अकील खान नहीं माने और उसने ये कांड कर दिया। पुलिस को एक सवाल और खाए जा रहा है कि आखिर एसिड अटैक के बीच पीड़ित लड़की ने आरोपियों के बाइक नंबर को कैसे देख लिया, क्योंकि पूछताछ में उसने गाड़ी की नंबर प्लेट की जानकारी दी थी। विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) रवींद्र यादव ने बताया कि शुरुआती संदेह तब पैदा हुए जब यह देखा गया कि जिस दीवार के पास 'पीड़िता' खड़ी थी,उस प...