हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र आर.एन. कॉलेज हाजीपुर में प्रो. शमी अस्करी अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनोद मंडल ने की। प्रो. शमी अस्करी अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में जंतु विज्ञान विभाग के अंतर्गत प्रथम स्थान जुली कुमारी, द्वितीय स्थान रश्मिका और तृतीय स्थान तन्नू कुमारी सिन्हा को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रो. शमी अस्करी की स्मृति में उनके चिकित्सक पुत्रियों और पुत्र के पहल पर हर वर्ष प्रदान की जाती है। प्राचार्य डॉ विनोद मंडल ने उनके पुत्र-पुत्रियों प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहल पिता के प्रति श्रद्धा और मूल्यपरक सम्मान का प्रेरक उदाहरण है। साथ ही प्राचार्य ने महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के अपने स...