मेरठ, अक्टूबर 14 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र की महिला ने थाने में तैनात एक दरोगा पर अपनी दुष्कर्म पीड़िता बेटी को धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दरोगा ने बाप की टांग में गोली मारने की धमकी देकर किशोरी के बयान बदलवा दिए। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि चार अक्टूबर को बागपत निवासी टाइल्स कारीगर जबरन उसकी बेटी को घर से ले गया। आरोपी ने दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। छह अक्टूबर को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि ब्रह्मपुरी थाने में तैनात एक दरोगा ने आरोपी के परिजनों से सेटिंग कर ली। इसके बाद किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने अदालत में समीर के पक्ष में बयान नहीं दिया तो वह उसके पिता के पैर में गोली मारकर उसका एनकाउंटर कर द...