मऊ, अगस्त 8 -- मऊ। बढ़ुवा गोदाम निवासिनी श्रेया यादव पुत्री स्व. योगेन्द्र यादव को घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय की पहल पर एजुकेट ए चाइल्ड योजना के तहत जीएनएम कोर्स में पढ़ाई के लिए दाखिल मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों के चेहरे खिल उठे। सांसद राजीव राय ने बताया कि श्रेया यादव के पिता योगेन्द्र यादव का निधन किडनी की बीमारी के चलते हो गया था। पिता के निधन के बाद से होनहार बेटी की पढ़ाई के लिए गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था, लेकिन उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए ठोस पहल करते हुए जीएनएम की पढ़ाई के लिए शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दिलाकर बेंगलुरु के उच्च श्रेणी के विद्यालय में दाखिला कराया है। सांसद के प्रयास से पढ़ाई की चार लाख पैंचानबें हजार रुपये की फीस विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से माफ कर दिया गया है। पिता की मौत के बाद होनहार बेटी की मदद के लिए...