उन्नाव, अक्टूबर 23 -- फॉलोअप -कुत्ता मालिक के प्रताड़ित करने से किशोर के खुदकुशी का मामला, तीन दिन बाद शव गंगा घाट पर दफनाया गया -तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर, गुरुवार देर शाम तक एक की भी नहीं की गई गिरफ्तारी उन्नाव, संवाददाता। कुत्ता मालिक की प्रताड़ना से बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी होने पर बुधवार शाम पिता तमिलनाडु से घर पहुंचा। बेटे का शव देखते ही दहाड़े मार रोने लगा। चीत्कारों के बीच माहौल तनावपूर्ण हुआ तो पुलिस-प्रशासन के हाथपांव फूल गए। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी से पहले परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस के काफी मानमनौव्वल और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद गुरुवार सुबह जाजमऊ घाट पर परिजनों ने पुलिस की देखरेख में शव दफनाया। मदऊखेड़ा मजरा डीह गांव निवासी संजू यादव का 14 वर्षीय बेटा रितिक कक्ष...