आगरा, जनवरी 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने गुरुवार सुबह हजारा नहर में छलांग लगा दी। युवक के नहर में गिरने की जानकारी के बाद परिजन पहुंच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश में गोताखोर पानी में उतारे हैं, देर शाम तक तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका था। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात किसी बात को लेकर पिता कृपाल सिंह ने 35 वर्षीय बेटे सोनू निवासी शांतापुरी कालोनी अहरोली कासगंज को डांट दिया था। इसके बाद ही सोनू देर रात को घर से निकल गया। परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह जखेरा गांव में अपनी बहन के घर पर है। जबकि गुरुवार की सुबह बहन ने दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के बहाने घर से निकलने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद परिजनों को उसके हजारा नहर में कूद...