रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था। उन्होंने बेटे और सीएम हेमंत सोरेन से भी बात की थी। अब प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ गंगाराम अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें जमीनी स्तर का नेता बताया था। मोदी ने लिखा कि मुझे शिबू सोरेन के निधन से बहुत दुख पहुंचा है। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी गंगाराम अस्पताल पहुंचीं।बेटे हेमंत के छलक गए आंसू प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने और बेटे हेमंत सहित पूरे परिवार से मुलाकात की तस्वीरें शेय की हैं। एक तस्वीर में हेमंत सोरेन खुद को नहीं रोक पाए और पीएम से मि...