पटना, मार्च 1 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे शनिवार की सुबह अपने पिता नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन के अवसर पर महावीर मंदिर पहुंचे। वहां ईश्वर की प्रार्थना की। आरती की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां पिताजी के लिए आया था। उन्हें बधाई देता हूं, बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान की कृपा हम दोनों पर बनी रहे। एक सवाल के जवाब में कहा कि आगे भी पिताजी एनडीए के नेता बनें, सीएम हों और बिहार के विकास का काम करते रहें। इस संबंध में तो वे बिहार की जनता से पहले ही अपील कर चुके हैं। पिताजी विकास का काम जारी रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...