रांची, जुलाई 31 -- रातू, प्रतिनिधि। इटकी निवासी इश्तियाक अंसारी ने अपने पिता लातेहार जिले चंदवा निवासी मो अश्फाक के खिलाफ 28 जुलाई को रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इश्तियाक के अनुसार, 26 जुलाई को उसके भाई ने फोन कर उसे बुलाया और कहा कि अभी ट्रक की बुकिंग नहीं है ट्रक अपने पास रख लो। मैंने ट्रक अपने पास रख लिया। 27 जुलाई को मेरे पिता मो अश्फाक, भाई शहजाद और मो आजाद ने हाजी चौक में बुलाया और कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है। मैं अपने मौसेरे ससुर मो मेराज के घर रातू में था वहीं से उनके पास पहुंच गया। तिलता ओवरब्रिज के पास मेरी उनसे मुलाकात हुई, जहां पिता और भाइयों ने मारपीट कर मुझसे 50 हजार रुपये और सोना की अंगूठी छीन ली। मारपीट की सूचना पर मौसेरे ससुर मो मेराज के पहुंचने वे लोग भाग निकले। रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी ...