पडरौना, अगस्त 9 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव निवासी एक मजदूर की पिछले सप्ताह सड़क हादसे में घायल हो गया था। एक अस्पताल में दस दिनों से मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है। आर्थिक तंगी के चलते इलाज में बाधा उत्पन्न हो गई है। ऐसे में उन्हें बचाने को लेकर नाबालिग बच्चियां पिता के इलाज में आर्थिक मदद के लिए गांवों में लोगों के यहां दर दर भटक रहीं हैं। टेढ़ी गांव निवासी योगेन्द्र चौहान की पिछले सप्ताह पकड़ियार से बाजार कर घर लौटते समय नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग के चरिघरवा चौराहे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर गिर गये थे। हेलमेट न पहने होने के चलते मस्तिष्क में अधिक चोट लगने से वह घटना स्थल पर ही मूर्छित हो गये। उसके बाद से आज तक होश नहीं आया है। घर की पूरी जिम्मेदारी मज़दूरी पर ही टिकी थी। माली हालत पहले से ही...