घाटशिला, नवम्बर 15 -- घाटशिला। विधायक बनने के बाद पहली बार घाटशिला पहुंचे सोमेश सोरेन का लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। सोमेश सोरेन सर्व प्रथम घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति स्मृति संसद पहुंचे। जहां पर देवी प्रसाद मुखर्जी, तापस चटर्जी, कंचन कर, सत्यजीत सीट समेत अन्य लोगों ने फुलमाला से भव्य स्वागत किया। इस क्रम में सोमेश सोरेन ने विभूति बाबु के प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया। इसके बाद वह मांझी परगना महाल भवन पहुंचे, जहां पर उन्हे महिलाओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में सोमेश सोरेन ने शहीद बेदी पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। इस मौके पर सोमेश सोरेन ने कहा कि उनके पिता दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जहां से कार्य को अधुरा छोड़े से वही से शुरुआत करेंगे, पिता द्वारा छोड़े गये सभी अधुरे कार्य को पुरा करेंगे, उसके बाद ही ...