शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने गए युवक की गैर मौजूदगी में बंडा कस्बे में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर करीब 70 हजार रुपये नगद और लगभग 15 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना के बावजूद पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कस्बा बंडा के मोहल्ला गुरु नानक कॉलोनी निवासी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वह फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव सितौली का मूल निवासी है, जहां उसके माता-पिता और परिवार रहता है। बंडा-खुटार रोड पर उसकी टायर की दुकान है। 2 जनवरी को पिता की मृत्यु होने पर वह पत्नी और बच्चों के साथ पैतृक गांव चला गया था और अपने मकान में ताला डालकर गया था। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर ...