पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में शनिवार के रात 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी के हत्या के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आवश्यक पुछताछ के बाद अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में शनिवार के रात 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र मनोउवर अंसारी ने बड़े भाई अनीश अंसारी,भाभी सीमा बीबी, भतीजी शबाना खातून सहित छह अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। जिसके आलोक में अनीश अंसारी,सीमा बीबी एवं शबाना खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन के अनुसार जमीनी विवाद में बड़े भाई, भ...