संवाददाता, जुलाई 18 -- यूपी के गोरखपुर में पांच साल पहले हुई एक हत्या में सुलह के प्रयास में विफल हुए आरोपितों ने 'रेप' के हथियार से वादी मुकदमे के शिकार की कोशिश की। मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब आरोपितों को पकड़ने पुलिस पहुंची तो कहानी की दिशा ही बदल गई। पता चला कि संतकबीरनगर की एक युवती को तीन तरह का लालच देकर आरोपितों ने राजी किया और केस दर्ज करवाया है। रेप के आरोप में अपने दुश्मन को जेल भेजवाने के बदले उसे डेढ़ लाख रुपये देने का वादा था। वहीं दलित होने की वजह से रेप पीड़िता को मुआवजा और सरकार से एक घर दिलाने का भी भरोसा दिया गया था। जिले के हरपुर बुदहट इलाके में 2020 में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में उनके बेटे की तहरीर पर 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद 12 आरोपितों पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इससे पहले आरोपित...