सोनभद्र, नवम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। पन्नूगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को उसकी पत्नी के साथ थाना क्षेत्र के कसारी पोखरा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पुत्र ने अपनी पत्नी केसाथ मिलकर बुधवार को पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव निवासी लालधारी की बुधवार को उसके पुत्र अमरनाथ ने अपनी पत्नी अर्चना के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी घर में ताला बंद कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पन्नूगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी अमरनाथ और उसकी पत्नी अर्चना को थाना क्षेत्र क...