नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा के सर्फाबाद गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने ईंट से वार कर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद वह रातभर शव के साथ लेटा रहा। पुलिस ने हत्यारोपी को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया। संपत्ति के विवाद में हत्या होने की बात कही जा रही है। मृतक ने दो शादियां की थीं और आरोपी उसका इकलौता बेटा था। मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सर्फाबाद गांव में 40 वर्षीय गौतम कुमार परिवार के साथ रहते थे। उनके साथ में बेटा 19 वर्षीय उदय भी रहता है। शनिवार रात दस बजे उदय शराब पीकर घर आया। उसने पिता गौतम से कहा कि घर उसके नाम कर दे। गौतम भी शराब के नशे में था और उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इतनी सी बात पर उदय आगबबूला हो गया और पि...