कन्नौज, अक्टूबर 14 -- कन्नौज। फतेहपुर में बंटबारे के विवाद में पिता की हत्या कर भाई को घायल करने बाले आरक्षी के खिलाफ कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार ने आरोपित आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव गैराचुरियारा निवासी 2018 बैच के पुलिस आरक्षी अदित्य सिंह को आगरा में ट्रेनिंग पूरी होने पर कन्नौज में पहली पोस्टिंग पर भेजा गया था। यहां आदित्य सिंह थाना गुरसहायगंज व इन्दरगढ़ सहित एसओजी मे कार्यरत रहा है। वर्तमान में वह न्यायिक सम्मन सेल में तैनात है। विगत 10 अक्टूबर को आदित्य सिंह पांच जनपदों कानपुर,रायबरेली, प्रतापगढ़,इटावा व औरैया के सम्मन तामीला के लिये गया था। इस दौरान वह अपने घर पहुंच गया और बं...