हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। यातायात जागरूकता माह के तहत भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने अपने पिता स्व.जगरूप सिंह की स्मृति में पांच सौ से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया। इस मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता शिवशंकर ने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा है, आपकी जान बचाता है और आपकी सुरक्षित यात्रा आपके परिवार की खुशहाली से जुड़ी होती है, इसलिए सभी दोपहिया वाहन चालक हर बार हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, चाहे दूरी कम ही क्यों न हो। एएसपी एमके गुप्ता ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। हादसों में मौतों ...