गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवि प्रताप सिंह ने शनिवार को अपने पिता स्व. बृजेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में सिविल बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में विधिक पुस्तकों की खरीद के लिए 25,000 का चेक बार अध्यक्ष रामजस यादव और मंत्री ज्योत्सना श्रीवास्तव को सौंपा। शिवि प्रताप मूलतः पीलीकोटी आमघाट के निवासी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली में रहते है। उन्होंने बताया कि उनके पिता इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ स्नातक थे और बाद में आइएएस अधिकारी बने। उनकी माता की इच्छा पर यह सहयोग प्रदान किया गया है। इस मौके पर राजेंद्र विक्रम सिंह, विनय कुमार सिंह, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...