गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी की सीनियर प्रोफेसर, सुप्रसिद्ध लेखिका एवं मीडिया विशेषज्ञ डॉ. स्मिता मिश्रा अपने पिता पद्मश्री डॉ. रामदरश मिश्र की स्मृतियों को सहेजने के लिए चौरीचौरा क्षेत्र के गांव बिशुनपुरा पहुंचीं। प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुईं। पद्मश्री की पुत्री डॉ. स्मिता तीन दिन के लिए गोरखपुर प्रवास पर हैं। वह देश के जाने-माने साहित्यकार पद्मश्री डॉ. रामदरश मिश्र की सबसे छोटी सुपुत्री होने के साथ उनकी साहित्यिक उत्तराधिकारी और 'रामदरशमिश्र न्यास' की सचिव भी हैं। इस यात्रा में प्रोफेसर रामदरश मिश्र के करीब रहे रचनाकार शशि बिन्दु नारायण मिश्र कछार क्षेत्र सहित शहर की जानकारियां उनसे साझा करने के लिए साथ रहे। शशिबिन्दु ने बताया कि डॉ. स्मिता मिश्रा क...