नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का गुरुवार (4 दिसंबर) को निधन हो गया। स्वराज कौशल खुद भी राजनेता थे और राज्यसभा सांसद रहने के साथ ही मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके थे। वह बेटी के बहुत करीब थे और एक इंटरव्यू के दौरान बेटी ने बताया था कि किस तरह पिता की वजह से ही उनका नाम 'बांसुरी' रखा गया था। वहीं पिछले साल लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बांसुरी ने पिता के साथ हुई अपनी मुलाकात का एक भावुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह अपनी मां और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज को याद करती नजर आई थीं। वहीं पिता के निधन पर उन्हें याद करते हुए बांसुरी ने कहा कि आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है और आप अब मां के साथ पुनः मिल चुके हैं।पिता की एक ...